गुरुवार, 13 अगस्त 2009

कम्युनिस्ट बनने की पहली शर्त

दुनिया के बाकी देशों की तुलना में भारत में कम्युनिस्ट होने की शर्ते अलग हैं.
अगर आप निम्न में से कोई एक करतूत -कारनामा करें तो आपको कम्युनिस्ट, साम्यवादी, समाजवादी, जनवादी, प्रगतिशील, बुद्धिजीवी जैसा तमगा मिल सकता है. इसके बाद आपका हर काम आसान हो जाता चाहे कम्युनिस्ट, कोंग्रेस या स पा, बसपा, पासवान की सरकारों से कोई फायदा उठाना हो या विदेशी और मिशनरी सहायता. मीडिया में नाम कमाना हो या साहित्य में. इसके लिए आपका बस कम्युनिस्ट होना ही काफी है. और इसके लिए आपको करना होगा:
  • मानवाधिकार के नाम पर काश्मीर और मणीपुर में फौजों को बदनाम करना, लेकिन काश्मिरी पंडितों पर होने वाले जुल्मों-सितम पर नपुन्सकी मौन धारण करना. -नक्सलवाद और माओवाद की
  • प्रत्यक्ष और परोक्ष वकालात करना लेकिन भोले आदिवासियों के सरल आन्दोलन सलवा जुडूम को बदनाम करना.
  • बात-बे बात पर मानवाधिकार करना लेकिन सत्ता मिलाने पर केरल से लेकर नंदीग्राम तक मासूमों के खून की नदिया बहाना.
  • नेपाल में राजतंत्र के खात्मे और साम्यवादी कब्जे के लिए जी तोड़ कोशिश करना लेकिन तिब्बत में तिब्बती मूल के लोगों पर चीनी जुल्मों का समर्थन करना.
  • भारत की रोटी खाना लेकिन चीन के गुण गाना.

4 टिप्‍पणियां: